BIG BREAKING : मुंगेर की RJD प्रत्याशी अनीता देवी को बड़ा झटका, पटना हाईकोर्ट ने नहीं दी अंतरिम राहत, जानिए क्या है पूरा मामला


PATNA : मुंगेर की आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी को झटका लगा है। जी हां, पटना हाईकोर्ट ने मुंगेर लोकसभा के कई मतदान केंद्रों पर आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी द्वारा पुनर्मतदान कराने संबंधी याचिका पर कोई अंतरिम राहत नहीं दिया है।
RJD प्रत्याशी अनीता देवी को बड़ा झटका
जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद इस याचिका पर सुनवाई अब 12 सप्ताह बाद करेंगे। याचिका में ये आरोप लगाया गया कि मुंगेर लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर सही ढंग से वोटिंग नहीं हुई है। साथ ही मतदान की समाप्ति के बाद आवश्यक 17 'सी' फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया।
गौरतलब है कि मुंगेर लोकसभा सीट पर जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के खिलाफ बाहुबली अशोक महतो की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी चुनाव लड़ रही हैं।
लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर आखिरी चरण का भी मतदान खत्म हो गया है और लोगों को अब इंतजार है कि मंगलवार को होने वाली काउंटिंग का। फिलहाल अब इस मामले पर अगली सुनवाई 12 सप्ताह बाद होगी। आपको बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग का पक्ष कोर्ट के समक्ष अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने प्रस्तुत किया।