मोकामा फायरिंग मामला : पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका, सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज


PATNA : मोकामा फायरिंग मामले में पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को बड़ा झटका लगा है। पटना के सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
शनिवार को इस मामले पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश कीं। बचाव पक्ष ने दलील दी कि अनंत सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है और उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। वहीं, अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमानत देना उचित नहीं होगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी।
अब अनंत सिंह को जमानत के लिए पटना हाई कोर्ट का रुख करना होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि हाई कोर्ट में उनकी याचिका पर क्या फैसला होता है। मोकामा फायरिंग मामला बिहार की राजनीति और अपराध जगत से जुड़ा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। अनंत सिंह इससे पहले भी कई आपराधिक मामलों में घिरे रहे हैं और अब इस फैसले से उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।