रामकृपाल यादव फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई : गोपालपुर मठ से एक नामजद गिरफ्तार, इन 9 लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त

Edited By:  |
Reported By:
 Big police action in the firing case on Ramkripal Yadav  Big police action in the firing case on Ramkripal Yadav

PATNA :पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हुए जानलेवा हमले के बाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विकास नाम के एक व्यक्ति को गोपालपुर मठ से अरेस्ट किया है।

9 लोगों को बनाया गया नामजद अभियुक्त

वहीं, बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव द्वारा मसौढ़ी थाना में दर्ज कराए गये FIR में 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, विकास यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येन्द्र यादव, चंदेश्वर यादव, सागर यादव और सोंटी यादव को नामज़द अभियुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है।

सामने आया चुनावी रंजिश का मामला

गौरतलब है कि बिहार में सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद चुनावी रंजिश का मामला सामने आया है, जिसके बाद बिहार के सियासी गलियारे में भी सनसनी फैल गयी है। दरअसल, पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर शनिवार 1 जून को फायरिंग की गई। जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी से लौटने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चलाई। हालांकि, रामकृपाल इस हमले में बाल-बाल बच गए। उनके साथ कार में सवार एक समर्थक को चोट आई है। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

मसौढ़ी थाने में दर्ज करायी FIR

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव का दो टूक कहना है कि राजनीतिक लड़ाई लड़ते-लड़ते आरजेडी के लोग गुंडागर्दी पर उतर आएं है। मसौढ़ी में चुनाव खत्म होने बाद पटना लौटने के दौरान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जहानाबाद-पटना रोड के सिनेरी गांव के पास रामकृपाल यादव और उनके काफिले पर फायरिंग और हमला किया गया है। इसको लेकर रामकृपाल यादव ने आरजेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मसौढ़ी थाने में मामला दर्ज कराया है।