BREAKING NEWS : BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर,बदल गया परीक्षा का समय ..
Edited By:
|
Updated :08 Dec, 2023, 09:27 AM(IST)
Reported By:


PATNA:-बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर हैं.आज होने वाली परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है.12 बजे से शुरू होनेवाली परीक्षा आज दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और 12.30 से 1.30 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय दिया गया है.इसकी जानकारी खुद बीपीएससी चेयरमेन अतुल प्रसाद ने सोल मीडिया X पर ट्वीट करके दी है..
बीपीएससी ने आज की परीक्षा के समय में यह बदलाव मौसम की वजह से लिया है.चक्रवात की वजह से कई इलाकों में बारिश हो रही है वहीं कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही है.अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में विलंब न हो.इसलिए समय में बदलाव किया गया है.दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई है और 15 दिसंबर तक चलेगी.