BIG NEWS : चतरा पुलिस ने लूट की घटना में संलिप्त 7 शातिर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

चतरा:बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मरका मोड़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये सभी अपराधी बिहार एवं झारखंड के रहने वाले हैं.

मामले में एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत 13 मई 2025 को हंटरगंज थाना क्षेत्र के बिमल भुईयां ने प्रतापपुर थाना को डीजे साउंड लूट को लेकर 8 नकाबपोश के विरुद्ध आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस ने अभियान चला कर आठ में से 7 अपराधियों को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल,3 बाइक,लूट के 6 मोबाइल और लुटे गए डीजे सिस्टम बरामद किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राकेश कुमार चंद्रवंशी,अरुण कुमार यदाव,प्रदीप कुमार,मुकेश कुमार,संदीप कुमार,आशीष कुमार और सुमन कुमार शामिल हैं. सुमन बिहार के इमामगंज थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के रहने वाला है. उसका आपराधिक इतिहास है. वह पहले भी जेल जा चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वह भी बिहार का रहने वाला है. अभियान में प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी,पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार,जुवैल गुड़िया, प्रेम कुमार सांगा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--