BIG NEWS : बेगूसराय में STF और पुलिस की टीम ने महिला सरपंच समेत 4 लोगों को हथियार के साथ पकड़ा

Edited By:  |
big news big news

बेगूसराय : बड़ी खबर बेगूसराय से है जहां एसटीएफ और पुलिस ने कार पर सवार महिला सरपंच समेत 4 लोगों को 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 16 गोली एवं 6 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को यह सफलता सोमवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF) जिला आसूचना इकाई (DIU) एवं लाखो थाना की पुलिस टीम के संयुक्त कार्रवाई में लगी है.‌ गिरफ्तार आरोपी की पहचान खगड़िया जिला के परवत्ता थाना क्षेत्र स्थित माधवपुर पंचायत की सरपंच मुरादपुर गांव की रहने वाली 43 वर्षीय प्रीति झा, प्रीति झा के पुत्र प्रिंस कुमार , परवत्ता थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव के रहने वाले स्व. सरयुग सिंह के पुत्र सुबोध सिंह तथा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिला स्थित उतरौला थाना क्षेत्र के सहजानी दरगाह गांव के रहने वाले स्व. अब्दुल हसन के अब्दुल रहीम खान है. फिलहाल पुलिस की टीम पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. यह लोग अवैध हथियार लेकर कहां जा रहे थे, बैकवर्ड-फोरवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से जाकर मुंबई में रहने वाला अधेड़ इनके साथ क्यों था.

एसपी मनीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया की ओर से एक सफेद फॉर्च्यूनर कार (MH 48 BN-5556) में कुछ अपराधी अवैध हथियार लेकर बेगूसराय की तरफ आ रहे हैं. सूचना मिलते ही STF, जिला आसूचना इकाई (DIU) एवं लाखो थाना ने NH-31 स्थित शाहपुर टोल प्लाजा के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. जैसे ही संदिग्ध फॉर्च्यूनर वहां पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे चारों तरफ से घेर लिया. तलाशी के दौरान गाड़ी के अंदर से 1 पिस्टल, 2 मैग्जीन, 16 गोली एवं 6 मोबाइल बरामद किए गए. लग्जरी कार पर सवार प्रिंस कुमार, प्रीति झा, सुबोध सिंह एवं अब्दुल रहीम खान को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में लाखो थाना में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.