BIG NEWS : सारवां–जसीडीह लूटकांड का खुलासा , देवघर पुलिस ने 4 आरोपी युवकों को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

देवघर : बड़ी खबर देवघर से है जहां सारवां एवं जसीडीह थाना क्षेत्र में आम जनों से हुई लूटपाट की घटनाओं का देवघर पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 11 मोबाइल,लैपटॉप,दो एलईडी टीवी,मोटरसाइकिल तथा एक ड्रोन बरामद किया है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह संगठित तरीके से क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों द्वारा इससे पहले और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बरामद सामानों के आधार पर मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही है और गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की तलाश जारी है.

देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट--