BIG NEWS : रांची पुलिस ने अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में फरार शूटर समेत 4 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

रांची: बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां पुलिस ने अनिल टाइगर हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने मामले में फरार शूटर समेत 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. अनिल टाइगर की जमीन विवाद में हत्या हुई थी.

बता दें कि भाजपा नेता अनिल टाइगर हत्याकांड मामले में डीआईजी सह रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा बनाई गयी एसएआईटी ने शूटर समेत 4 आरोपियों को दबोच लिया है. इससे पहले हत्याकांड के दिन ही घटना को अंजाम देकर फरार होने के समय ही एक शूटर रोहित वर्मा को पुलिस ने एनकाउंटर कर पकड़ा था. जबकि दूसरा शूटर फरार होने में कामयाब हो गया था.

रांची पुलिस की टीम ने टेक्निकल सेल की मदद से दूसरे शूटर अमन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक अनिल टाइगर हत्याकांड में 2 शूटरों समेत 4 की गिरफ्तारी कर ली है. इसमें अनिल की हत्या के पूर्व रेकी करने वाले भी शामिल है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--