BIG NEWS : ACB की टीम ने बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को 10000 रुपये घूस लेते किया गिरफ्तार
रांची : बड़ी खबर रांची से है जहां एसीबी की टीम ने बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है.
एसीबी के द्वारा बताया गया है कि ट्रक मालिक ने एसीबी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि एमवीआई रिपोर्ट भेजने के नाम पर सब इंस्पेक्टर ने 50 हजार रुपये की मांग की है.
ट्रक मालिक रिश्वत देकर अपना काम नहीं कराना चाहता था, लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि अभियुक्त श्याम नंदन पासवान लगातार फोन कर उन्हें थाना बुलाते रहे और पैसे की मांग करते रहे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरे मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई. इसके बाद एसीबी की टीम ने को बेड़ो थाना के सब इंस्पेक्टर श्याम नंदन पासवान को दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है.





