BIG NEWS : देवघर बाबा मंदिर के पास कार का शीशा तोड़कर चोरी, मंदिर थाना में शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

देवघर : श्री सत्य साई सेवा संगठन द्वारा आगामी 14 दिसंबर को देवघर बाबा मंदिर परिसर स्थित उमा भवन में शिविर लगाया जाएगा. इसको लेकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार झा अपने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल में चल रही तैयारियों का जायजा लेने आये थे. कार्यक्रम स्थल का जायजा ले ही रहे थे तो इनका ड्राइवर फ़ोन पर बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान की चोरी हो गया.

दरअसल संगठन के लोग चारपहिया वाहन से आये थे और मान सिंघी के पास अपनी गाड़ी को खड़ी किये थे. ड्राइवर चाय पीने पास की दुकान पर गया हुआ था. जब लौटा तो देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही संगठन के लोग गाड़ी के पास पहुँचे तो देखा कि उनका लैपटॉप बैग गायब है.

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार झा ने बताया कि बैग में लैपटॉप के अलावा चेकबुक, एटीएम,आधार, पैन कार्ड समेत कई जरूरी कागजात और संगठन का दस्तावेज था. इसकी सूचना मंदिर थाना को दी गयी है. पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इन दिनों बाबा मंदिर क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ गया है.