BIG NEWS : रांची पुलिस ने सबजोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सलियों को दबोचा

Edited By:  |
big news big news

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां पुलिस ने सबजोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत4नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के शव में बम प्लांट करने वाला नक्सली संगठन को मजबूत करने में जुटा था. रांची पुलिस ने नक्सलियों के सबजोनल कमांडर योगेंद्र गंझू समेत4को पकड़ा है. सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मी से एक करोड़ की लेवी मांगने का मामला है. गिरफ्तार उग्रवादियों में सबजोनल योगेंद्र गंझू,मुकेश गंझू,मनु गंझू और राजकुमार नाहक शामिल है. योगेंद्र गंझू10नक्सली घटनाओं में आरोपी था.योगेंद्र गंझू वर्ष2006में नक्सल में शामिल हुआ था. कई बार नक्सल घटनाओं के आरोप में आरोपी जेल जा चुका है. इलाके के कई व्यवसायियों से नक्सलियों के द्वारा फोन कर रंगदारी मांगी गई थी. रांची के खलारी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा रंगदारी मांगी गई थी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--