BIG NEWS : मामले की जांच करने पहुंची देवघर पुलिस पर हमला, जवान घायल, हथियार छिनने की भी कोशिश
देवघर : बड़ी खबर देवघर से है जहां नगर थाना क्षेत्र के क्लब ग्राउंड के समीप पुलिस जवान पर अचानक हमला हुआ है. दरअसल पुलिस जवान एक मामले की जांच करने पहुंचे थे. इसी दौरान पुलिस जवान से हथियार छिनने के साथ मारपीट की गई है. इससे पुलिस जवान घायल हो गये. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी ने बताया कि वह क्लब ग्राउंड के पास चोरी व छिनतई के मामले में जांच करने गए थे. जांच से पूर्व वहां पर किसी बात को लेकर दो व्यक्तियों के बीच झगड़ा हो रहा था. पुलिस द्वारा इस झगड़ा को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान वहाँ मौजूद मिथिलेश तुरी नामक व्यक्ति ने पुलिस जवान को धारदार हथियार से हमला कर दिया और हथियार छिनने की कोशिश करने लगा. घायल जवान मिथिलेश तुरी को धक्का देकर दूर किया और फिर अपने सहकर्मियों को फ़ोन कर बुला लिया. पुलिस को आता देख मिथिलेश तुरी वहां से भाग गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने घायल पुलिस जवान को सदर अस्पताल ले गया. वहीं घटना की जानकारी नगर थाना के प्रभारी को दे दी गई है. वहीं पुलिस इस घटना को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मिथिलेश तुरी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.