BIG NEWS : पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने 8 ठिकानों पर की छापेमारी

Edited By:  |
big news big news

रांची : ईडी की टीम ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने शुक्रवार को रांची और हजारीबाग समेत 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है.

सूत्रों के अनुसारईडीकी टीम रांची के किशोरगंज इलाके में अंबा प्रसाद के करीबी के आवास पर पहुंचीजबकि दूसरी टीम बड़कागांव और हजारीबाग में मौजूद ठिकानों की तलाशी ले रही है. यह पूरा मामला आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़ा हुआ है.

गौरतलब है कि इससे पहले18मार्च2024को भी ईडी ने अंबा प्रसाद,उनके पिता योगेंद्र साव और परिजनों के ठिकानों पर छापा मारा था. उस समय हजारीबाग और आसपास के कुल17ठिकानों को जांच के दायरे में लिया गया था. उस कार्रवाई में करीब20लाख रुपये नकद और कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए थे. यह कार्रवाई हजारीबाग में कीमती लीज जमीन पर अवैध कब्जे के आरोपों की जांच के तहत हुई थी. ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके पिता के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज कर रखा है. इससे पहले भी एजेंसी रांची,हजारीबाग और मुंबई के कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--