BIG NEWS : रांची के हरमू रोड में दुकान में लगी भीषण आग, आग पर पाया गया काबू

Edited By:  |
big news big news

रांची: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नाम की दुकान की बिल्डिंग में गुरुवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई. घटना के बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं स्थानीय लोगों ने जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची इससे पहले ही आग बुझा ली.

बताया जा रहा है कि रांची के हरमू रोड स्थित प्लास्टिको वर्ल्ड नाम की दुकान के मकान में गुरुवार देर रात आग लग गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जब स्थानीय लोगों ने दुकान के मुख्य दरवाजे से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती देखी,तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी. लेकिन दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय लगा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सक्रियता दिखाई और अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की. उनके अथक प्रयास से दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर लगभग काबू पा लिया गया.लेकिन इस अगलगी में काफी नुकसान पहुंचा. दुकान के आगे गेट पर खड़ी बाइक-स्कूटी समेत अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया.

प्रारंभिक अनुमान के अनुसारइस अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---