BIG NEWS : चतरा पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 12 चोरों को दबोचा
चतरा: बड़ी खबरचतरा से है जहां जिले के सिमरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये चोरों के पास से सोलर प्लेट,समरसेबुल पंप और स्टार्टर सहित25चोरी के सामान बरामद किए गए हैं.
मामले में एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार रात गश्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक दुर्गेश कुमार को पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपने गैंग और चोरी की वारदातों का खुलासा किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और एक छापेमारी टीम गठित की गई. टीम ने दुर्गेश के सहयोगियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया और चोरी का सामान बरामद किया.
गिरफ्तार चोरों में एदल डाड़ी के सूरज कुमार,दुर्गेश कुमार,राजपुर थाना क्षेत्र के कुसमाडीह बाराबागी के प्रवीण कुमार राणा,शिला ओपी क्षेत्र के नावाटांड़ गांव के पंकज कुमार,आशीष कुमार कुशवाहा,विक्रम कुमार,अजीत कुमार,अमगांवा के विक्रम कुमार और सदर थाना क्षेत्र के मायापुर के पंकज कुमार,रंजन कुमार ठाकुर,शिवशंकर व संजीत कुमार शामिल हैं.
पुलिस ने इनके पास से19सोलर प्लेट,तीन समरसेबुल पंप और तीन स्टार्टर जब्त किए.
एसडीपीओ ने बताया कि इनके खिलाफ17फरवरी2025को सिमरिया थाना कांड संख्या28/25और10मार्च2025को कांड संख्या40/25के तहत बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इस ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव,थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून,अवर निरीक्षक राजू राणा,सतीश सोनी और पुलिस बल के जवान शामिल थे. यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---