BIG NEWS : नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के BCM को 40 हजार रुपये घूस लेते दबोचा
नालंदा : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां निगरानी विभाग की विशेष टीम ने इस्लामपुर में स्वास्थ्य विभाग के बीसीएम आशुतोष कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार बिहार में आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया चल रही थी. इसी बहाली को लेकर बीसीएम आशुतोष कुमार ने एक अभ्यर्थी से रिश्वत की माँग की थी. इसकी शिकायत मिलने के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और तय रकम40,000रुपये लेते ही उसे रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी अधिकारी को अपने कब्जे में ले लिया.
बताया जा रहा है कि आगे की कार्रवाई के लिए उसे पटना स्थित निगरानी मुख्यालय ले जाया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--