BIG NEWS : शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों को ACB कोर्ट में पेशी के बाद भेजा गया न्यायिक हिरासत में
रांची:शराब घोटाला मामले में गिरफ्तारJSBCLके जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार दास, JSBCLके पूर्व जीएम फाइनेंस सुधीर कुमार और मैंनपावर कंपनी के लोकल मैनेजर नीरज कुमार सिंह को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया .
मामले को लेकर नीरज सिंह के वकील ने बताया कि सभी आरोपियों को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद गुरुवार को सभी को कोर्ट में प्रोड्यूस किया गया जिसके बाद सभी की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया है. वहीं उन्होंने बताया कि नीरज सिंह की तबीयत थोड़ी खराब है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने की बात कही गई है. वहीं नीरज सिंह के अधिवक्ता ने बताया कि नीरज सिंह काफी छोटा कर्मी है और उसे फंसाया गया है. उन्होंने एसीबी के अनुसंधान पर भी सवाल उठाए.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--