BIG NEWS : रांची SSP ने काम में लापरवाही बरतने वाले 9 सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Edited By:  |
big news big news

रांची :DIGसहSSP,रांची चंदन कुमार सिन्हा नेराजधानी रांची के विभिन्न थानों में पदस्थापित 9 पुलिस सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. वहीं 2 पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. इन सभी पर अपने काम में लापरवाही बरतने का आरोप है.

एसएसपी द्वारा आयोजित क्राइम मीटिंग में रांची में लंबित कांडों को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इसमें कई अनुसंधानकर्ताओं ने कोई विशेष रुचि नहीं ली. इस वजह से कांड लंबित रह गये.

इस मामले में लापरवाही बरतने वालों से शोकॉज कर उनसे जवाब भी मांगा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले 9 सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 2 पर विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है.

एसएसपी ने बताया कि काम में लापरवाही करने वाले नौ पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है. दो पर विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को नहीं बक्सा जायेगा.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--