BIG NEWS : रांची के बुढ़मू में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा
रांची:बड़ी खबर रांची से है जहांबुढ़मू थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2025 को कोयले के पैसे के लेन देन को लेकर एक शख्स को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये युवकों में एक आर्म्स सप्लायर भी शामिल है.
बताया जा रहा है किरांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में 30 दिसम्बर को इबरार अंसारी उर्फ पीयूष की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 04 आरोपियों को पकड़ा है. दरसल मृतक इबरार और उसका सहयोगी समीर अंसारी कोयले का काम करते थे और इसी धंधे की काली कमाई का हिस्सा समीर अंसारी के पास था. लेकिन समीर वो पैसे इबरार को नहीं दे रहा था, जिस कारण इबरार उस पर दबाव बना रहा था इसके कारण ही समीर ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने सहयोगी साहिल टुडू और राम मुर्मू के साथ इबरार की हत्या की साजिश रची जिसके बाद नरेश मरांडी से पिस्टल और कट्टा लेकर 30 दिसम्बर को इबरार को गोली मारकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद इस हत्याकांड को हादसे का स्वरूप देने की भी कोशिश की गई और इबरार के शव को रेलवे ट्रैक के पास लेकर पहुंचे. हालांकि इसमें वो कामयाब नहीं हो पाए. जिस कारण शव को रेलवे ट्रैक के समीप ही छोड़कर फरार हो गए. मामले में आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 09 कारतूस, एक बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.
रांची से नैयर की रिपोर्ट--





