BIG NEWS : चतरा में रिश्वत नहीं देने पर वार्ड सदस्य ने अबुआ आवास योजना के लाभुक के साथ की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news big news

चतरा : भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद चतरा में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी एक ताजा मामला उजागर हुआ है. जिले के इटखोरी में शहरजाम पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सदस्य ने अबुआ आवास योजना के लाभुक के साथ मारपीट किया है. घटना के बाद घायल लाभुक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि इटखोरी में शहरजाम पंचायत के वार्ड नंबर 12 का सदस्य मोहम्मद फकरुद्दीन अंसारी ने अबुआ आवास योजना के लाभुक के साथ मारपीट किया है. लाभुक ने आरोप लगाया है कि आवास कराने के दबाव में 20 हजार रुपये की मांग वार्ड सदस्य द्वारा की जा रही थी. विरोध करने पर वार्ड सदस्य ने मेरे साथ मारपीट करने पर उतारूं हो गया. और मारपीट करने के बाद मैं बुरी तरह घायल हो गया,जिसके बाद घायल लाभुक को ग्रामीणों के सहयोग से इटखोरी से स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर रेफर किया गया है. हालांकि अब ये मामला इटखोरी थाना पहुंच चुका है. जिसका पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट ---