BIHAR NEWS : खगड़िया में कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर राजद ने निकाला मार्च, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
Reported By:
bihar news bihar news

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में भी शनिवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है.

कर्पूरी ठाकुर के 102 वीं जयंती के मौके पर राजद के स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अगुवाई में शहर में मार्च निकला. इस दौरान नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर अमर रहे के नारे भी लगाए. इसके बाद J.N.K.T इंटर स्कूल में बने कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर पूर्व विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ,जिलाध्यक्ष आदि ने माल्यार्पण कर पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले राजद कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें वक्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की चर्चा किए.