रांची में गोलीबारी : अवैध संबंध में पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंची FSL टीम

Edited By:  |
ranchi mein golibari ranchi mein golibari

रांची:राजधानी में एक बार फिर हत्या की वारदात हुई है. ताजा मामला डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोला का है. जहां सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हत्या के बाद आरोपी पति पिस्टल छोड़कर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही डोरंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेर लिया. वहीं, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्राभी घटनास्थल पर पहुंचे.

अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा भारी

मौके पर एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. कमरे में जिस स्थान पर महिला का शव पड़ा हुआ था, वहां से पिस्टल बरामद किया गया. रानी के पति ने पूरे मामले को हादसे का रूप देने का काम भी किया था लेकिन, वह सफल नहीं हो पाया. प्रारंभिक जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि साहेब अंसारी का किसी महिला के साथ अवैध संबंध था जिसका विरोध करने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी. इसी बात को लेकर दोनों में आज विवाद हुआ था. जिसके बाद आरोपी साहेब ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया की अचानक साहेब अंसारी के घर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. आस-पास के लोग जब साहेब अंसारी के घर पहुंचे तो आरोपी घर से भागता हुआ नजर आया. जब स्थानीय लोग घर के अंदर गए तो देखा कि साहेब की पत्नी मृत पड़ी हुई थी. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.