BIG NEWS : बेरमो में ACB की टीम ने गांधी नगर थाना में पदस्थापित ASI को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By:  |
big news big news

बेरमो : बड़ी खबर बेरमो से है जहां धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बेरमो के गांधी नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई मंगलवार को की गई. जब एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें उनके निवास स्थान से रिश्वत लेते पकड़ा. हालांकि इस खबर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक गांधी नगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल,विश्वसनीय सूत्रों से जैसी सूचना मिल रही है कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई अजय प्रसाद ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी और मामले को निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते जाल बिछाकर अजय प्रसाद को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. अजय प्रसाद को एसीबी कार्यालय ले जाया गया है,जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट---