BIG NEWS : सिरमटोली में फ्लाइओवर का रैंप हटाने का काम शुरु, सरना समिति के लोगों में खुशी

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

रांची:राजधानी रांची स्थित सिरमटोली सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाइओवर के रैंप निर्माण के विरोध में कई आदिवासी संगठनों ने पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन कर रहे थे. उनकी मांग फ्लाइओवर के रैम्प को हटाने की थी. राज्य सरकार के पहल के बाद रैम्प हटाने का काम आज यानि गुरुवार से शुरू हो गया है. इससे सरना समिति के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

सिरमटोली में मजदूर आज से फ्लाइओवर के रैम्प को हटाने में लग गए हैं ताकि सरहुल पर्व से पहले सरना स्थल के मुख्य गेट के पास रैम्प को पूरी तरह से हटा लिया जाय.

गौरतलब है कि रांची में सरना स्थल के पास सिरमटोली फ्लाइओवर के रैंप के निर्माण के विरोध में कई आदिवासी संगठनों ने 22 मार्च को रांची बंद किया था. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी बुधवार को सिरमटोली सरना स्थल पहुंच कर वहां का जायजा लिया. उन्होंने रैंप की मापी भी करायी. इसके बाद डीसी और एसएसपी ने सरना धर्मावलंबियों से बात की. इस दौरान लोगों ने सरहुल शोभायात्रा व रैंप का मामला उठाया. डीसी ने कहा लोगों की भावनाओं के अनुरुप काम होगा. उन्होंने सरहुल की शोभायात्रा को लेकर सरना स्थल के अंदर और बाहर सफाई कराने एवं व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया.