BIG NEWS : बिहार में स्कूल की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल, यहां देखें पूरी समय सारिणी

Edited By:  |
 Big change in school timings in Bihar  Big change in school timings in Bihar

PATNA :बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में एकबार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जेरी शेड्यूल के मुताबिक 1 जुलाई 2024 से बदली हुई टाइमिंग लागू हो जाएगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक 1 जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 9:00 बजे शाम साढ़े 4 बजे तक चलेगा।

बिहार में स्कूल की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

जारी शेड्यूल के मुताबिक सुबह 9 बजे से लेकर सवा 9 बजे तक प्रार्थना होगी। इसके बाद 9 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 55 मिनट तक पहली घंटी होगी। फिर 9:55 से लेकर 10:35 मिनट तक दूसरी घंटी होगी। तीसरी घंटी 10 बजकर 35 मिनट से 11 बजकर 15 मिनट तक होगा।

फिर 11 बजकर 15 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट तक चौथी घंटी होगी। इसके बाद इंटरवल हो जाएगा। इंटरवल 11:55 AM से लेकर 12 बजकर 35 मिनट तक होगा। फिर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर 1 बजकर 15 मिनट तक पांचवीं घंटी होगी। छठी घंटी सवा 1 बजे से लेकर 1 बजकर 55 मिनट तक होगी। सातवीं घंटी 1 बजकर 55 मिनट से लेकर 2 बजकर 35 मिनट तक होगी। फिर आठवीं घंटी 2 बजकर 35 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक होगी।

इसके बाद सवा 3 बजे छात्र-छात्राों की छुट्टी हो जाएगी। फिर सवा 3 बजे से लेकर 4 बजे तक मिशन दक्ष के अंतर्गत विशेष कक्षा/ अन्य विशेष कक्षा, मिशन दक्ष एवं अन्य विशेष कक्षा के छात्रों की 4 बजे छुट्टी हो जाएगी।

फिर 4 बजे से लेकर साढ़े 4 बजे तक वर्ग 1-2 के बच्चों को छोड़कर शेष वर्ग के बच्चों के होमवर्क को चेक करना । साथ ही LESSION PLAN तैयार करना और मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना और साप्ताहिक मूल्यांकन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार करना होगा। इसके बाद साढ़े 4 बच्चे शिक्षकों की छुट्टी हो जाएगी।

इसके साथ ही प्रधानाध्यापक / शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय शुरू होने के 10 मिनट पूर्व विद्यालय पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। राज्य के सभी प्रारंभिक / मध्य / माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त समय सारणी के अनुसार ही काम करेंगे और विद्यालय ससमय खोलना एवं बंद करना सुनिश्चित करेंगे।

शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि (बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 01 से 08 तक के लिए) जारी रहेगी। मध्यान्तर तक माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा। भोजनावकाश / मध्यान्तर के बाद बाल संसद/ सभा, खेल-कूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार को) आयोजित की जायेगी।

जिस माह में पांचवां शनिवार आएगा, उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों / गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा और समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा आकलन / मूल्यांकन किया जाएगा। संस्कृत बोर्ड के अंतर्गत विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी मॉडल टाइम टेबल का पालन करेंगे।