BIG BREAKING : विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि इदरीस हवारी के निजी अंगरक्षक की सिर में गोली लगने से हुई मौत
Edited By:
|
Updated :10 Aug, 2022, 08:50 PM(IST)
Reported By:


पलामू : इस वक्त की बड़ी खबर पलामू से जहां विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के प्रतिनिधि इदरीस हवारी के निजी अंगरक्षक हमीम रसूल के सिर में गोली लगी है.घायल अंगरक्षक हमीम कोMMCHले जाया गया जहां इसलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हथियार में मिस हैंडलिंग की बात सामने आयी है. घटना विश्रामपुर बाजार में हुई है.
बताया जा रहा है कि घटना के बाद घायल अंगरक्षक हमीम को MMCH ले जाया गया. घायल अंगरक्षक हमीम की इलाज के दौरान मौत हो गई है. विश्रामपुर थाना प्रभारी समेत वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हथियार और वाहन जब्त कर लिया है.