BIG BREAKING : टाटा जू में दुर्लभ प्रजाति के सफेद बाघ कैलाश की मौत, जू कर्मियों में गम का माहौल

Edited By:  |
big breaking big breaking

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बिष्टुपुर स्थित टाटा जू में रविवार को दुर्लभ प्रजाति का सफेद बाघ कैलाश की मौत हो गई. इस घटना से जू प्रबंधन एवं जू कर्मचारियों में गम का माहौल बना हुआ है.

आप को बता दें कि बाघ कैलाश 14 वर्ष से अधिक का हो गया था और 2 सालों से कैंसर से पीड़ित था. सफेद बाघ कैलाश कैंसर बीमारी से पीड़ित होकर रविवार को दम तोड़ दिया. वहीं जू के डॉक्टर पालित ने बताया कि सफेद बाघ की उम्र लगभग 9 से 10 वर्ष की होती है. मगर यह सफेद बाघ कैलाश अपनी उम्र से ज्यादा जीया है. उन्होंने बताया कि इस सफेद बाघ कैलाश की मौत होने के बाद जू प्रबंधन अब दूसरे सफेद बाघ को लाने की तैयारी में है. इससे सफेद बाघ कैलाश की कमी को पूरी की जा सके और जू में जो दो बाघिन है उससे ब्रीड करवा कर और सफेद बाघ का बच्चा हो सके.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--