BIG BREAKING : दुमका पुलिस ने होटल में फायरिंग मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को दबोचा
दुमका: बड़ी खबर दुमका से है जहां शहर के एक होटल में फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि 30 नवंबर की रात दुमका की राधिका होटल में अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग कर दहशत बनाने का काम किया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच स्पेशल टीम बनाकर झारखंड बिहार के तमाम जगह पर छापेमारी कर 5 अपराधियों को पकड़ा है. इसकी जानकारी एसपी पीतांबर सिंह खरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि रंगदारी को लेकर राधिका होटल मालिक से विवाद हुआ था जिसको लेकर अपराधियों ने देर रात फायरिंग कर दहशत फैलाया था.
पुलिस ने आरोपी किशोर यादव उर्फ पक्कु यादव,मनीष यादव उर्फ़ बाबुल यादव,अनूप यादव,कौशल कुमार यादव और राजकुमार यादव गिरफ्तार कर लिया है.
दुमका के जामा और बिहार के भागलपुर से आरोपी की गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद नहीं कर पाई है.
एसपी ने बताया कि किशोर और बाबुल इस मामले में नामजद आरोपी है जबकि बाकी तीनों और अप्राथमिक अभियुक्त हैं.





