BIG BREAKING : कोयला चुनने गई महिला की ओबी से दबकर हुई मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहां बड़कागांव में कोयला चुनने गई महिला की ओबी से दबने के कारण मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य पथ जाम कर दिया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि जलावन के लिए त्रिवेणी-सैनिक माइनिंग डंप एरिया सोनबरसा से कोयला चुनने गई बड़कागांव बसरिया मुहल्ला निवासी एक महिला की ओबी से दबने के कारण मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को लेकर बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य पथ पर13माइल के पास सड़क जाम कर दिया है. परिजन मुआवजे व रोजगार की मांग कर रहे हैं.
मृतक का परिवार अत्यंत गरीब है. मृतक के गूंगे पति के अलावा तीन पुत्री व एक पुत्र है. बड़कागांव थाना के एसआई अभय कुमार व प्रशांत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है.