BIG BREAKING : पूर्णियां पुलिस ने पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

NEWS DESK : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से है जहां सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले आरोपी को पूर्णियां पुलिस ने दिल्ली से अरेस्ट कर लिया है. आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई कनेक्शन नहीं है. उसने लॉरेंस गैंग के नाम पर यूएई के नंबर से पप्पू यादव को व्हाट्सएप पर धमकी दी थी. पूर्णिया पुलिस नेे उसे दिल्ली से पकड़ा है. आरोपी का नाम महेश पांडेय है. उसने अपनी साली के नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर पप्पू यादव को धमकी दी थी.

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया है कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया के जरिये सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दिये जाने की खबरें प्रसारित हो रही थी. इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. इस दौरान पता चला कि इसने पप्पू यादव को धमकी दी, आरोपी का नाम महेश पांडेय है और वह दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस ने उसे दिल्ली में हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.