BIG BREAKING : गोपालगंज में बाइकसवार बदमाशों ने युवक की चाकू मार कर की हत्या, घटना से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big breaking big breaking

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक अधेड़ व्यक्ति की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. घटना के बाद पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है.

जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बनकटा जागीरदारी गांव में सोमवार की सुबह दर्दनाक वारदात सामने आई. गांव के ही हरेंद्र गोंड अपने खेत में लहसुन की बुआई करने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही वे अपने खेत के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया और उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया.

देखते ही देखते बदमाशों ने हरेंद्र गोंड की मौके पर ही हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना भोरे थाना पुलिस को दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और गांव में कैंपिंग शुरू कर दी . पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार,प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. हालांकि,घटना के पीछे वास्तविक वजह की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार ने हत्या का आरोप पड़ोस के ही कुछ युवकों पर लगाया है. भोरे थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं,गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. गोपालगंज जिले में हुई यह हत्या एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी जल्दी अपराधियों को पकड़ पाता है.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट--