BIG BREAKING : चतरा पुलिस ने नक्सली आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ दबोचा
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :10 Jun, 2025, 02:50 PM(IST)
                                                        चतरा: इस वक्त की बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने झारखंड समेत अलग-अलग राज्यों में आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नक्सली आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को बड़ी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
चतरा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम नें कार्रवाई करते हुए आक्रमण गंझू के सहयोगी अर्जुन गंझू को भारी मात्रा में हथियार के जखीरा के साथ दबोचा है. साथ ही उसकी निशानदेही पर लोडेड देसी कट्टा व इंसास रायफल का 477 राउंड जिंदा गोली व 303 रायफल का 246 राउंड के साथ भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा व कारतूस भी बरामद किया गया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--
                                




