BIG BREAKING : गिरिडीह पुलिस ने फिर 6 साइबर अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
big breaking big breaking

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से जहां पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 16मोबाइल, 38सीम, 08 एटीएम, 02 पासबुक, 03चेकबुक और मोटरसाइकिल बरामद की है.


एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली कि गिरिडीह अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंचनटांड में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सीम का इस्तेमाल करते हुए आम लोगों से ठगी कर रहा है. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित टीम ने 6 साइबर अपराधियों को दबोचा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 16 मोबाइल, 38सीम, 08एटीएम, 02पासबुक, 03चेकबुक और एक बाइक जब्त की है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने के लिए बैंक के कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ओटीपी,पासवर्ड प्राप्त कर उनसे पैसे की ठगी करते और फर्जी सीम उपलब्ध कराते थे. छापेमारी टीम में पुअनि रौशन कुमार,गौरव कुमार,सअनि गजेंद्र कुमार,आ०/546साकेत वर्मा,हव०सुरेश यादव शामिल थे.

आपको बता दे कि विगत लगभग 4 माह में 172 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 392 मोबाइल जब्त किया गया, 477सीम, 154 एटीएम पासबुक,10 चेकबुक, 17पैनकार्ड, 14आधार कार्ड,27वाहन,03आई पैड,02लेपटॉप और 14,37,310 नगद बरामद किया है. वहीं 229 सीम बंद कराए गए और बंद कराए गए IMEI नंबर की संख्या680 है.


Copy