पहले चरण के चुनाव के लिए NDA का प्रचार अभियान तेज : सीएम नीतीश ने संभाली कमान, वैशाली में लालू परिवार पर जमकर बोला हमला
वैशाली:बिहार के वैशाली जिले की 8 विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए एनडीए ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने गुरुवार को वैशाली विधानसभा क्षेत्र के प्रेमराज हाई स्कूल मैदान पर चुनावी सभा को सम्बोधित किया और जदयू उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल को लोगों से जिताने की अपील की.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला और कहा कि पहले वाला 15 साल के बारे में आप जानते ही हैं कि कुछ काम नहीं होता था. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 7 साल में खुद हट गया और अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया लेकिन कभी सुने हैं कि घर के आदमी को कोई बनाता है. हमने तो अपने घर के किसी को कुछ नहीं बनाया. लेकिन उसने अपनी पत्नी को बेटा को बेटी को ही बना दिया. सीएम ने कहा कि हम लोग सब महिला पुरुष के लिए काम करते हैं. लेकिन कोई अपने लिए और अपने परिवार के लिए काम करता है. उन्होंने कहा ये लोग सब गड़बड़ ही करते हैं. 2005 के पहले अपराध चरम पर था. झगड़ा झंझट होता था. लेकिन जब हम लोगों को मौका मिला तब हम लोगों ने कानून का राज स्थापित किया. इसके मुख्यमंत्री ने वैशाली जिले में सरकार द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में बताया और लोगों से जदयू उम्मीदवार को जितानेकीअपीलकी.