BIHAR ELECTION 2025 : कैमूर के चारों विधानसभा में 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, एक भी नामांकन वापस नहीं, 12 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द
कैमूर: डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ विधानसभा203में6प्रत्याशी हैं.मोहनिया विधानसभा204 (अ.जा)में12प्रत्याशी हैं.205भभुआ विधानसभा में8प्रत्याशी और206चैनपुर विधानसभा में सबसे अधिक22प्रत्याशी हैं. चैनपुर विधानसभा में वोटिंग के टाइम में परिवर्तन किया गया है. अब7:00सुबह से लेकर5:00शाम तक है. हम लोगों का यह टारगेट है कि पूरे बिहार में अगर किसी जिले में सबसे अधिक मतदान हो तो वह कैमूर जिला हो. इसको लेकर लगातार स्वीप एक्टिविटी के जरिए वोटिंग को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
कैमूर एसपी हरि मोहन शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा के संबंध में जो इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइन है जो लॉ कहता है उसके अनुसार इलेक्शन होगाऔर एकदम शांति ढंग से निष्पक्ष होगा. कैमूर में आठ कंपनी फोर्स आया हुआ है. सीसीए तीन की कार्रवाई140लोगों पर की गई है और सीसीए12की कार्रवाई एक व्यक्ति पर की गई है.
कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट--