BIG BREAKING : ED आज IAS पूजा सिंघल से जुड़े मामले में दायर करेगी चार्जशीट

Edited By:  |
Reported By:
big breaking  big breaking

रांची: झारखंड कोल माइनिंग घोटाला और मनरेगा घोटाला मामले में EDने एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है.केन्द्रीय जांच एजेंसीEDआजIASपूजा सिंघल से जुड़े मामले में चार्जशीट दायर करेगी.

EDकी टीम थोड़ी देर के बाद रांची स्थित दफ्तर से कोर्ट के लिए रवाना होगी.EDके वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक निलंबितIASपूजा सिंघल समेत चार्टेड अकाउंटेंट सुमन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है.

दायर होने वाले आरोप पत्र में कई माइनिंग विभाग से जुड़े अधिकारियों का बयान का भी जिक्र है. 5000 से ज्यादा पन्नों का चार्जशीट ED कोर्ट में दाखिल करेगी.