BIG BREAKING : चतरा में स्कार्पियो पेड़ से टकराने से 3 लोगों की मौत, 2 बच्चों समेत 7 की हालत गंभीर
चतरा : इस वक्त की बड़ी खबर चतरा से है जहां इटखोरी-चतरा मुख्यमार्ग पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव में श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो गाड़ी अचानक पेड़ से टकरा गई. हादसे में 3 महिला श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 2 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सभी की स्थिति गंभीर बताया जा रही है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रिम्स रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु इटखोरी के भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान स्कार्पियो गाड़ी अचानक पेड़ से टकरा गई जिससे ये हादसा हुआ. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 3 बच्चे सहित 7 लोग घायल हो गये. लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव के एक ही परिवार के मृतक और घायल हैं. चालक को नींद आने से हादसा हुआ है. घायलों में ओड़िशा पुलिस का होमगार्ड जवान भी शामिल है. खुद गाड़ी चला रहा था. दुर्घटना में पत्नी की जान चली गई. चार दिन पहले शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी के साथ ससुराल आया था. ससुराल वालों के साथ ही भद्रकाली मंदिर गया था. होमगार्ड जवान ओड़िशा के राउरकेला इलाके का रहने वाला है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--