BIG BREAKING : नवादा पुलिस ने 14 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या मामले में 5 अपराधियों को दबोचा
नवादा : बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां विगत दिनों14वर्षीय बालक के अपहरण कर हत्या मामले में पुलिस ने05अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में नवादा एसपी अभिनव धीमान ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि20अगस्त को सूचना मिली कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फतहा से एक14वर्षीय लड़का सूरज कुमार पिता पवन सिंह वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के ग्राम फतहा निवासी को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपहरण कर मोबाइल से फिरौती की मांग की गयी. इस संबंध में वारिसलीगंज थाना में20अगस्त को काण्ड संख्या430/25दर्ज किया गया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण एवं आस-पास के लोगों से पूछताछ की गयी. सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया. काण्ड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा एस०डी०पी०ओ० पकरीबरावां के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया. एसआईटी को बच्चे की बरामदगी एवं काण्ड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. गठितSITद्वारा सभीCCTVफुटेज का अवलोकन एवं तत्काल वैज्ञानिक अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आई कि अभियुक्तों के द्वारा लगातार जगह बदल-बदल कर अपहृत के मोबाइल से फिरौती की मांग की जा रही है.21अगस्त को सुबह लखनऊ एवं शाम को बरेली से अपहृत के मोबाइल से कॉल करके फिरौती मांगा गया. गाठितSITद्वारा अनवरत प्रयास करते हुए यह तकनीकी अनुसंधान यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी अभियुक्त फरीदाबाद के पन्ना जनपद में किसी किराए के मकान में रुके हुए हैं. गठितSITके नेतृत्व में हरियाणा पुलिस एवं यूपी एसटीएफ के सहयोग से फरिदाबाद पन्ना जनपद में छापेमारी की गई एवं कांड में संलिप्त05अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से अपहृत सूरज कुमार का मोबाइल बरामद किया गया.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से सघन पूछताछ के कम में उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि अपहृत सूरज कुमार से साइबर ठगी में पैसों को लेकर आपस में विवाद था,जिसके कारण उसे19अगस्त को साथ लेकर गये तथा बागीबरडीहा स्थित बालू भंडार में मारपीट कर मुंह में गमछा डाल कर हत्या कर दिया गया तथा उसे शव को बालू में गाड़ दिया गया. तत्काल उक्त सूचना के आलोक में शव की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना स्थल पर मजिस्ट्रेट की देख रेख में वीडियोग्राफी करते हुएFSLटीम एवं पुलिस के द्वारा शव के अभियुक्तों के द्वारा बताये गये जगह से बरामद किया गया तथा उनके परिजानों को सूचना दे दी गई.
कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय फरिदाबाद में उपस्थित किया गया. पुलिस ने ट्रजिट रिमांड पर सभी को नवादा लाया एवं कोर्ट में उपस्थित किया गया.
उल्लेखनीय है कि मृतक सूरज कुमार के विरुद्ध का साइबर ठगी से संबंधित साइबर थाना कांड संख्या81/24दर्ज है,जिसमें सूरज कुमार जेल भी जा चुका था.
इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी :1.सूरज कुमार,पिता-अजय सिंह,ग्राम खनवों,थाना-नरहट,जिला-नवाद2.शिवम कुमार,पिता-अनिल सिंह,ग्राम खनवों,थाना-नरहट,जिला-नवादा3.कन्हैया कुमार,पिता-स्व० पिंटू सिंह,ग्राम खनवों,थाना-नरहट,जिला-नवादा, 04.सुमन कुमार,पिता-रंजीत सिंह,ग्राम खनवों,थाना-नरहट,जिला-नवादा, 05शिवम कुमार,पिता मंटू सिंह,ग्राम खनवों,थाना-नरहट,जिला-नवादा.
नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--