BIG BREAKING : ACB की टीम ने चतरा SDO ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार घूस लेते रंगेहाथ दबोचा

Edited By:  |
big breaking big breaking

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां एसीबी की टीम ने सिमरिया एसडीओ के गोपनीय कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि विवाद के डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत ले रहा था.

बताया जा रहा है कि चतरा में ACB की टीम ने सिमरिया एसडीओ कार्यालय के गोपनीय शाखा में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सिमरिया एसडीओ सह डीसीएलआर कार्यालय परिसर में हुई. एसीबी की टीम वहां पहले से ही जाल बिछाकर बैठी थी. शिला गांव निवासी अनिल कुमार का एलआरडीसी कार्यालय में एक भूमि विवाद का मामला लंबित था. इस केस का फैसला अनिल कुमार के पक्ष में कराने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी ने 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की. घूस की पहली किश्त के रूप में 10 हजार रुपये की डील तय हुई. लेकिन अनिल कुमार ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से कर दी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और जाल बिछाकर ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. मंगलवार को अनिल कुमार पहले से तय रकम 10 हजार रुपये लेकर आफताब अंसारी के पास पहुंचे. जैसे ही आफताब ने रुपये लिए तो वहां पहले से तैनात एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तारी के दौरान कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया और इस कार्रवाई को देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई. पूछताछ में आफताब अंसारी ने पहले तो खुद को निर्दोष बताने की कोशिश की. लेकिन जब एसीबी टीम ने ठोस सबूत दिखाए तो वह चुप हो गया. गिरफ्तार आफताब अंसारी सिमरिया के पुंडरा गांव का रहने वाला है. वह लंबे समय से सिमरिया एसडीओ कार्यालय के गोपनीय शाखा में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यरत था. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आफताब को हजारीबाग ले गई, जहां उससे और पूछताछ की जाएगी. साथ ही, यह भी जांच की जाएगी कि क्या आफताब के साथ कोई और अधिकारी या कर्मचारी भी भ्रष्टाचार में शामिल था. इस कार्रवाई के बाद सिमरिया एसडीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में दहशत फैल गई है. कई लोगों को डर सता रहा है कि आने वाले दिनों में एसीबी की जांच में और नाम सामने आ सकते हैं. अब देखना यह होगा कि इस केस में और कौन-कौन बेनकाब होता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई कितनी दूर तक जाती है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---