BIG BREAKING : जहानाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, 1 दर्जन से अधिक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
जहानाबाद : बड़ी खबर बिहार के जहानाबाद से है जहां विधानसभा क्षेत्र के कई जगहों पर वज्रपात होने से 3 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं. घटना के बाद घायल कुछ लोगों का इलाज जहानाबाद के शकूराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है एवं कुछ लोगों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जहानाबाद में दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही थी. शनिवार को संध्या 4 बजे जहानाबाद जिला के शकुराबाद क्षेत्र के उतरा पट्टी गाँव में जोर से बारिश होने लगी. इस दौरान जो लोग अपने घर से बाहर थे वो बारिश से छिपने की वजह से एक पेड़ के नीचे छुप गए जहां वज्रपात होने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जख्मी सभी लोगों का इलाज कराया जा रहा है. वहीं जहानाबाद सदर प्रखंड क्षेत्र के लालसे बीघा गांव में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि वहां पर दो अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए तथा तीसरी घटना मूर्ति विसर्जन करके लौट रहे कुछ युवकों के ऊपर वज्रपात हुई जिसके वजह से 3 युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है. सभी लोगों का इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के सभी परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जहानाबाद से चन्दन मिश्रा की रिपोर्ट--