BIG BREAKING : रांची में भारी बारिश के दौरान नाले में बहा युवक का शव 18 घंटे बाद बरामद, रविवार को हुआ था हादसा
रांची : बड़ी खबर राजधानी रांची से जहां हातमा में नाले में बहे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. युवक का शव जोजो पहाड़, मिसिर गोंदा के पास नाले से मिला है. शव पत्थर में फंसा हुआ था.सोमवार सुबह करीब 6 बजे गोंदा थाना की पुलिस, मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को खोज निकाला है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
मालूम हो कि रांची में मूसलाधार बारिश की वजह से एक युवक रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हातमा सरईटांड़ स्थित पुलिया के पास नाले में बह गया. भारी बारिश की वजह से हातमा सरईटांड़ पुलिया पर नाले का पानी तेज रफ्तार में बह रहा था. इसी बीच पुल पार करने के क्रम में देव प्रसाद का संतुलन बिगड़ गया और वह नाले में गिरते ही तेज बहाव में बह गया. नाले में बहा युवक हातमा निवासी देव प्रसाद राम है, जो अटल स्मृति वेंडर मार्केट स्थित अपनी दुकान (39 नंबर) से अपने घर लौट रहा था. देव प्रसाद राम के बहने की सूचना के बाद तीन थाना की पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी.