BIG BREAKING : दानापुर में ज्वेलरी शॉप में 50 लाख की लूट, 5 हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना स्थितदानापुर से आ रही है.दानापुर के सगुना मोड़ स्थित ज्वेलरी शोरुम में करीब 50 लाख रुपये की लूट हुई है. 5 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पटना एसएसपी मौके पर पहुंच चुके हैं.
बताया जा रहा है कि दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शोरुम में पांच हथियारबंद अपराधियों ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी शोरूम से करीब 40 से 50 लाख रुपए की ज्वेलरी और ₹35,000 नगद लूटकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी अवकाश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने शोरूम कर्मचारियों से पूछताछ की है और कहा है कि सगुना मोड़ पुलिस चौकी के अंतर्गत यह मामला आता है.इसलिए वहां के पुलिसकर्मियों की भी जवाबदेही तय की जाएगी.
एसएसपी अवकाश कुमार ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और इस मामले में जो भी दोषी होगा,उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहालपुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है. पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है.
दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट---