BIG BREAKING : भारत ने चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैड को हराकर सीरीज अपने नाम की
रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड के रांची से जहां भारत ने इंग्लैंड के साथ खेलते हुए चौथा टेस्ट मैच जीत ली है. भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 3-1 से श्रृंखला भी जीत ली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच5मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला गया. चौथे दिन खेल शुरु होने पर भारत ने इंग्लैंड द्वारा मिले192रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 192रन बना लिए. इस तरह भारत ने रांची में हुए चौथा टेस्ट मैच जीत लिया है.
रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर 84रन जोड़े थे. इसके बाद टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और भारत की टीम 120 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिये. लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने पारी को संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया. शुभमन गिल ने नाबाद 52 रन बनाये. वहीं ध्रुव जुरेल ने भी नाबाद 39 रन बनाये.
इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 353 रन बनाये थे. इसके जवाब में भारत ने अपनी पारी में 307 रन ही बना सके और 46 रन से वह पीछे रह गई थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत की गेंदबाजी बेहतरीन रही. दूसरी पारी में आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. इस तरह इंग्लैंड की पूरी टीम 145 रन पर आउट हो गई.
पहली पारी में टीम इंडिया को 307 रन तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल का सबसे बड़ा योगदान रहा था. पहली पारी में वह जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब भारतीय टीम 5 विकेट पर 161 रन बनाकर 192 रनों से पिछड़ रही थी. लेकिन अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव ने टीम को संभालने का काम किया. और 149 गेंदों पर 90 रन बनाये. और भारत को इंग्लैंड के कुल स्कोर के करीब पहुंचाने में मदद की थी.