BIG BREAKING : गिरिडीह में 10 लाख के इनामी नक्सली बच्चन दा ने डाला हथियार
गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां नक्सल विरोधी अभियान और सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत पारसनाथ क्षेत्र के 10 लाख के इनामी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.
बता दें कि नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा गिरिडीह का रहने वाला है. पिछले दिनों गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने फरार इनामी नक्सलियों के रिश्तेदारों से संपर्क किया और कहा कि नक्सलवाद की राह पर चल रहे अपने लोगों को मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कहें. उनकी यह पहल कामयाब हुई और रामदयाल ने रविवार देर रात गिरिडीह पुलिस के समक्ष हथियार डाल दिया है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि भाकपा माओवादी संगठन का थिंक टैंक माने जाने वाले और पारसनाथ इलाके में अपनी गहरी पैठ रखनेवाले 10 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली रामदयाल महतो कार्य क्षेत्र लंबे समय तक पारसनाथ और इसके आसपास का क्षेत्र रहा है. कई नक्सल कांड में रामदयाल नामजद अभियुक्त भी है. 10 लाख का इनामी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा लगभग तीन दशक तक माओवादी संगठन के लिए काम करने के बाद संगठन को अलविदा कर आत्मसमर्पण का रास्ता चुना है.