BIG BREAKING : दुलारचंद हत्याकांड मामले में मोकामा के विधायक अनंत सिंह का बेल रिजेक्ट, कोर्ट ने रद्द की याचिका
Edited By:
|
Updated :20 Nov, 2025, 05:10 PM(IST)
पटना: बड़ी खबर पटना से है जहां मोकाम से जदयू के नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर पटना के बेउर जेल भेजा गया था. इसके बाद अनंत सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर किया था. इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उनकी याचिका को खारिज कर दिया है.
बता दें कि जदयू विधायक अनंत सिंह पर जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप लगा था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद अनंत सिंह को बेउर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.





