BIG BREAKING : बिहार में नीतीश कैबिनेट में हुआ विभागों का बंटवारा, सम्राट चौधरी को मिला गृह विभाग
पटना : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है. राज्य में नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद अब मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के बीच बैठक के बाद बिहार मंत्रिमंडल के पूरे विभागों के बंटवारे की सूची राज्यपाल को सौंप दी गयी है.
इस बार नीतीश कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है. नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाया गया है. वहीं वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजेंद्र यादव को मिली है. नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन समेत अन्य बचे हुए विभाग रहेंगे.
मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे के बाद अब कैबिनेट की बैठक बुलाई जाएगी. बिहार की नई कैबिनेट में मंत्रियों के बीच मंत्रालयों के बंटवारे में वरिष्ठ मंत्रियों के अनुभव और क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन को ध्यान में रखा गया है. कई मंत्रालय पुराने चेहरों के पास ही रखा गया है. एक बार फिर सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे.
बिहार सरकार के मंत्रियों को जो विभाग मिला है, वो इस प्रकार है--
सम्राट चौधरी - गृह विभाग
विजय सिन्हा - भूमि राजस्व, खान एवं भूतत्व
मंगल पांडेय - स्वास्थ्य और विधि
दिलीप जायसवाल - उद्योग विभाग
नितिन नवीन - पथ निर्माण विभाग
रामकृपाल यादव - कृषि विभाग
संजय टाइगर - श्रम संसाधन विभाग
अरूण शंकर प्रसाद - पर्यटन और कला संस्कृति
सुरेंद्र मेहता - पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
नारायण प्रसाद - आपदा प्रबंधन विभाग
रमा निषाद - पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्याण विभाग
लखेंद्र पासवान -SC/STकल्याण विभाग
श्रेयसी सिंह – सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग, खेल विभाग
प्रमोद चंद्रवंशी –सहकारिता,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
बता दें कि सरकार में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मुलाकात लगभग 10 मिनट की हुई. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी भी रहे.





