BIG BREAKING : चतरा में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Edited By:  |
big breaking big breaking

चतरा : बड़ी खबरचतरा से है जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के ब्रह्नाना पंचायत के भांग गांव में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. मृतक दोनों बच्चे रिश्ते में भाई थे.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोनों भाई गांव के स्कूल में 15 अगस्त को झंडा फहराने जाने के बाद अन्य बच्चों के साथ पोखरा में स्नान करने गए थे. इसी दौरान 10 वर्षीय राजन और सोनू गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों डूब गये. वहीं साथ नहा रहे अन्य बच्चों ने भागकर घर आये औऱ परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद घर वाले तालाब पहुंचे और बच्चों को निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आये जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--