BIG BREAKING : लातेहार में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेल परिचालन घंटो रहा बाधित
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड में डाउन लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई. घटना के बाद 7 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. शनिवार सुबह 8 बजे शव को रेलवे ट्रैक से किनारे किया गया. वहीं घटना के बाद रेल अधिकारी के साथ डीएफओ और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर कैंप कर रही है.
जानकारी के अनुसार धनबाद रेलमंडल के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलान-निन्द्रा के बीच किलोमीटर 174/2से6 के बीच बीती रात 12:30 बजे टोरी से मालगाड़ी खाली वैगन लेकर खलारी की ओर जा रही थी. इसी दौरान हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहे थे. रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ही एक हाथी को मालगाड़ी अपनी चपेट में ले लिया. मालगाड़ी से टक्कर के बाद हाथी को करीब तीन से चार सौ मीटर घसीटकर आगे लेते गई. हालांकि घटना के बाद चालक की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से बची. वहीं घटना की जानकारी के बाद रेल प्रशासन और लातेहारDFOप्रवेश अग्रवाल घटनास्थल पहुंच पहुंचे. इसके बाद शव को ईंजन से अलग किया गया. इसके बाद पूर्वाह्न 8:15 बजे डाउन लाइन को क्लियर करने के बाद परिचालन सामान्य कराया गया. घटना के बाद करीब सात घंटा डाउन लाइन में परिचालन ठप रहा.