BIHAR NEWS : भाकपा का शताब्दी वर्ष पूरे बिहार में धूमधाम से मनाया गया
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष पूरे बिहार में शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. 26 दिसंबर 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी सौ साल की शानदार यात्रा पूरी की है, यह यात्रा अपार बलिदानों, अथक संघर्षों और महत्वपूर्ण जीतों से भरी रही है.
पार्टी के राज्य मुख्यालय अजय भवन से लेकर सभी जिला,अंचल और शाखा कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया और कार्यालय को सजाया गया है. जनशक्ति भवन में राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीश चंद्र शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर गिरीशचंद्र शर्मा ने बेगूसराय में और राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने बेगूसराय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा है कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्थापना 26 दिसम्बर 1925 को कानपुर में हुआ था. भाकपा का इतिहास संघर्ष और बलिदानों का है. देश की आजादी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महति भूमिका निभाई. आजादी के आंदोलन के दौरान भाकपा के नेताओं,कार्यकर्ताओं को जेल में डालकर यातनाएं दी गई. इसके बावजूद ब्रिटिश सरकार की साम्राज्यवादी नीतियों का विरोध करते रहे और सारे कष्टों से लड़ते हुए,सहते हुए जनता को आजादी के आंदोलन में एकजुट कर वे इस निश्चय के साथ काम करते रहे कि एक दिन आयेगा जब ये वर्गों में बंटा समाज खत्म होगा,शोषण का अंत होगा,और जनतांत्रिक व्यवस्था देश में आयेगी. दशकों बाद भी उस निश्चय की चमक में बदलाव नहीं आया है. हम अपने उन सब साथियों की स्मृति में,उस निश्चय को जिसके लिए उन्होंने अपने जीवन को लगाया और इस विश्वास की विरासत हमें दी,हम उनकी याद में इस दिवस को समर्पित करते हैं. इन सारे बीते हुए सालों में,सिद्धांत और व्यवहार की कसौटी में,परिवर्तन में,हमारे सघर्ष का हर अध्याय आगे बढ़ने के लिए,तत्परता से चलता रहा.
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य की सत्ता में बैठी भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र को समाप्त करने पर तुली हुई है. संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है. इस सरकार में दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं. महंगाई आसमान छू रही है. ऐसी स्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की भूमिका और बढ़ गई है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--





