रोडरेज में हत्या की खौफनाक वारदात : पार्टी फंक्शन में शामिल होने के लिए दोस्तों ने बुलाया और दोस्तों ने ही रची हत्या की साजिश, मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस
हाजीपुर:-बिहार के हाजीपुर में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलमला चंवर के निकट गाड़ी साइड करने को लेकर हुए विवाद में फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने कार सवार दो युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिसमें एक युवक की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडिहा गांव निवासी स्वर्गीय रामकिशन राय के25वर्षीय पुत्र चंद्रशेखर कुमार एवं घायल की पहचान बैजनाथ राय के22वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार मनीष कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ हाजीपुर स्थित आकाश कुमार दोस्त के यहां भोज खाने के लिए बीते रात्रि आया था। भोज खाकर अपने दोस्तों के साथ चार पहिया वाहन से अपने घर पातेपुर लौट रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के मलमला चंवर के निकट गाड़ी साइड करने को लेकर फॉर्च्यूनर और कार सवार युवकों के बीच विवाद हो गया। जिसमें फॉर्च्यूनर पर सवार एक युवक चाकू लेकर उतरा और बाड़ी-बाड़ी से तीनों युवक को चाकू गोद कर घायल कर दिया और गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना की सूचना पर राहगीर जुट गए.. घटना की जानकारी डायल112की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद चंद्रशेखर कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के संबंध में घायल मनीष कुमार ने बताया कि हाजीपुर अपने दोस्त आकाश के यहां भोज खाने के लिए आए हुए थे। चार पहिया वाहन से घर लौट के दौरान रास्ते में गाड़ी साइड लेने के विवाद में आगे वाले गाड़ी पर सवार व्यक्ति चाकू लेकर नीचे उतरा और हम दोनों को चाकू मार कर घायल कर दिया। गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया और मेरा गाड़ी भी लेकर भाग गया।

मृतक के परिजन संजय कुमार ने बताया कि, यह घटना साजिश की तहत की गई है, हादसा नहीं है। पार्टी फंक्शन के नाम पर बुलाया गया है और घटना को किया गया है। हम लोगों ने पुलिस में छह लोगों पर नाम दर्ज प्राथमिक की दर्ज कराया है, आरोपी घर छोड़कर भी फरार हैं।

हालांकि इस मामले में सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि परसों देर रात्रि सूचना मिला था कि दो वाहनों में टक्कर हो जाने के बाद रोड रेज के करण लड़ाई हुई है, एक पक्ष के द्वारा चाकू बाजी किया गया जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुए जिसकी मौत हो गई।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।






